उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने शिकायत निस्तारण के लिए भेजी चार टीम - कासगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए एसडीएम कासगंज ललित कुमार ने बताया कि सभी मामलों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जाएगा.

etv bharat
समाधान दिवस का हुआ आयोजन.

By

Published : Jan 8, 2020, 1:56 PM IST

कासगंज: जिले की पटियाली तहसील में डीएम और एसपी की अध्यक्षता में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. सदर तहसील में एसडीएम ललित कुमार ने सीओ सिटी के साथ अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान एक बजे तक करीब 85 प्रार्थना पत्र आए. एसडीएम ने चार मामलों के निस्तारण के लिए टीम बनाकर मौके पर भेजी.

समाधान दिवस का हुआ आयोजन.

संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

  • जानकारी देते हुए एसडीएम कासगंज ललित कुमार ने बताया कि मंगलवार को तहसील दिवस में एक बजे तक करीब 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं.
  • जिनमें से अधिकांश प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित हैं.
  • इनमें चकरोड के अवैध कब्जे के अलावा हाइडिल विभाग को लेकर शिकायत और पुलिस से सम्बंधित सामान्य शिकायत भी आई हैं.
  • उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में अभी तक हमने चार टीम बनाकर मौके पर भेज दी, जो आज ही निस्तारण करायेंगी.
  • जिन मामलों का निस्तारण तत्कल नहीं कराया जा सकता उसके लिये सम्बंधित विभाग को दिया जाएगा.
  • सभी मामलों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details