कासगंज:स्व. बाबूलाल जी की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जुगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता से खोखले वादे का आरोप लगाया. इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार में हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश भर में जंगलराज कायम है.
भाजपा सरकार में हो रही हिन्दू नेताओं की हत्या: जुगेंद्र यादव - samajwadi party leader jugendra yadav commented on yogi government
उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाना. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता जुगेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उपचुनाव में सपा करेगी बेहतर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के खोखले वादों को देख चुकी है.
इस सरकार में पूरे प्रदेश में लोगों पर अत्याचार बढ़ा है. अब तो हिंदू नेताओं की ही हत्याएं हो रही हैं. पहले यह दूसरी बातें करते थे. इस वक्त प्रदेश में न तो नेता सुरक्षित है और न ही बालिकाएं और बच्चियां ही सुरक्षित हैं. अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है.
-जुगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष