उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में हो रही हिन्दू नेताओं की हत्या: जुगेंद्र यादव

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाना. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता जुगेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Oct 22, 2019, 11:52 AM IST

कासगंज:स्व. बाबूलाल जी की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जुगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता से खोखले वादे का आरोप लगाया. इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार में हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश भर में जंगलराज कायम है.

राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.
कुश्ती का आयोजन कर भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा हैजुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कुश्ती का आयोजन करके भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. देश में जहां एक तरफ क्रिकेट जैसे खेल का चलन बढ़ा है. इससे हमारे परंपरागत खेल कुश्ती, कबड्डी, खो-खो आदि दूर होते जा रहे हैं. इसके माध्यम से भारत की पुरानी परंपरा को जीवित करने का काम किया जा रहा है. जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ये दंगल है और वो राजनीतिक लड़ाई है. उस लाइन में बहुत छल, बल और धन का उपयोग किया जा रहा है. आगे इसका क्या परिणाम होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.

उपचुनाव में सपा करेगी बेहतर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के खोखले वादों को देख चुकी है.

इस सरकार में पूरे प्रदेश में लोगों पर अत्याचार बढ़ा है. अब तो हिंदू नेताओं की ही हत्याएं हो रही हैं. पहले यह दूसरी बातें करते थे. इस वक्त प्रदेश में न तो नेता सुरक्षित है और न ही बालिकाएं और बच्चियां ही सुरक्षित हैं. अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है.
-जुगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details