कासगंज:सदर तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. संपूर्ण समाधान दिवस में 60 से अधिक प्रार्थना पत्र आए, जिनमें सर्वाधिक प्रार्थना पत्र बिजली विभाग से संबंधित रहे. सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि तहसील कासगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. करीब 12:30 बजे तक 60 प्रार्थना पत्र आए. इनमें बिजली और विकास विभाग से संबंधित शिकायतें ज्यादा आई हैं. इन सभी मामलों में गुणवत्तापूर्ण और विधि सम्मत कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही अधिकारियों को कहा गया है कि शिकायतकर्ता की शिकायतों को जरूर सुना जाए.