उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बिजली कनेक्शन नहीं होने पर भी आ रहा बिल, डीएम से की शिकायत - समाधान दिवस

उत्तर प्रदेश के कासगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें कई शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से अपनी शिकायत की. जिलाधिकारी ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें बिजली बिल से संबंधित आईं.

etv bharat
जिलाधिकारी ने सुनीं समस्याएं.

By

Published : Feb 4, 2020, 11:10 PM IST

कासगंज:सदर तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. संपूर्ण समाधान दिवस में 60 से अधिक प्रार्थना पत्र आए, जिनमें सर्वाधिक प्रार्थना पत्र बिजली विभाग से संबंधित रहे. सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.

जिलाधिकारी ने सुनीं समस्याएं.

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि तहसील कासगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. करीब 12:30 बजे तक 60 प्रार्थना पत्र आए. इनमें बिजली और विकास विभाग से संबंधित शिकायतें ज्यादा आई हैं. इन सभी मामलों में गुणवत्तापूर्ण और विधि सम्मत कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही अधिकारियों को कहा गया है कि शिकायतकर्ता की शिकायतों को जरूर सुना जाए.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर फैसला सुरक्षित

डीएम ने आगे बताया कि जितने भी प्रार्थना पत्र आए हैं, उनमें से कोई भी तत्काल निस्तारण के लायक नहीं था. इन शिकायतों में बिजली का बिल सही होना, कुछ लोगों के यहां बिजली कनेक्शन नहीं होने के बावजूद बिल भेजे जाने से सम्बंधित शिकायतें आई हैं. वहीं फोरलेन निर्माण को लेकर भी कुछ लोग मिले थे, जिन्हें बता दिया गया है कि अभी जो सड़क निर्माण होना है उसके लिए सड़क के मध्य से दोनों तरफ 10-10 मीटर जगह ली जाएगी. इनमें से कुछ लोग स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details