उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा, चार गिरफ्तार - कासगंज में चोरियों का खुलासा

कासगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई सात चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके पास से हीरो बाइक शोरूम से चोरी की गईं तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 6:44 PM IST

कासगंजः जनपद की सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने हीरो शोरूम में हुई चोरी की घटना सहित छह अन्य चोरियों का शनिवार को खुलासा किया. इन मामलों में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. चोरों के पास से चार बाइक, 5 लैपटॉप और एलसीडी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

एसपी सुशील घुले ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर आवास विकास और सोरों गेट इलाके में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्त में आए चारों चोर अशोक नगर इलाके के रहने वाले हैं. इनका नाम विशाल, आकाश, नकुल, अभिषेक है. इनके पास से हीरो बाइक शोरूम से चोरी की गईं तीन मोटरसाइकिलें समेत कुल चार बाइक बरामद हुई हैं. इसके अलावा आयशर ट्रैक्टर एजेंसी से चोरी हुई बैटरी और पुरूषोत्तम वैध के यहां से चोरी हुए मोबाइल, सीडीआर के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.

सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने बधाई दी. वहीं एसपी ने 5 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details