कासगंजः जनपद की सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने हीरो शोरूम में हुई चोरी की घटना सहित छह अन्य चोरियों का शनिवार को खुलासा किया. इन मामलों में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. चोरों के पास से चार बाइक, 5 लैपटॉप और एलसीडी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.
कासगंज: पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा, चार गिरफ्तार - कासगंज में चोरियों का खुलासा
कासगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई सात चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके पास से हीरो बाइक शोरूम से चोरी की गईं तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं.
एसपी सुशील घुले ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर आवास विकास और सोरों गेट इलाके में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्त में आए चारों चोर अशोक नगर इलाके के रहने वाले हैं. इनका नाम विशाल, आकाश, नकुल, अभिषेक है. इनके पास से हीरो बाइक शोरूम से चोरी की गईं तीन मोटरसाइकिलें समेत कुल चार बाइक बरामद हुई हैं. इसके अलावा आयशर ट्रैक्टर एजेंसी से चोरी हुई बैटरी और पुरूषोत्तम वैध के यहां से चोरी हुए मोबाइल, सीडीआर के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.
सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने बधाई दी. वहीं एसपी ने 5 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है.