कासगंज: जनपद में पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता को जिंदा दफनाने की धमकी मिली है. ये धमकी इंस्टाग्राम पर दी गई है. आरएसएस कार्यकर्ता ने बताया कि धमकी मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा दी गई है. धमकी मिलने के बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं में अक्रोश का माहौल है.
धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक, अमांपुर कस्बे के गांधीनगर मोहल्ला निवासी आरएसएस कार्यकर्ता दुष्यंत गुप्ता पुत्र कौशल किशोर गुप्ता की कुछ दिन पहले ही कस्बे के रहने वाले समीर सिद्धकी पुत्र जाबिर सिद्दीकी और राशिद पुत्र जाकिर भुर्जी के साथ नूपुर शर्मा मामले को लेकर बहस हुई थी. जिसमें दुष्यंत गुप्ता ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था.
इसके बाद 25 जुलाई को समीर सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्वयं के साथ अपने दोस्त राशिद की फोटो शेयर करते हुए लिखा "दुष्यंत खुली धमकी, जिंदा दफनाया जाएगा" हालांकि कुछ देर बाद धमकी भरा मैसेज डिलीट कर दिया गया. लेकिन इसी बीच दुष्यंत ने उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया और पूरे मामले की शिकायत अमापुर कोतवाली पुलिस से की.