कासगंज: जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत भर-भरा कर गिर गई. छत गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं छत गिरने से घर का सारा सामान नष्ट होने के चलते पीड़ित के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
भर-भराभर गिरी छत
दरअसल, मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम बल्हारपुर का है. जहां बुधवार बारिश के चलते एक गरीब मजदुर उमाशंकर पुत्र बाबूराम के घर की छत भर-भराकर गिर गई. जिस समय छत गिरी छत के नीचे एक महिला और दो बच्चे बैठे थे.अचानक तेज आवाज के साथ छत गिरती देख महिला अपने बच्चों को बचाने दौड़ी, जिससे महिला के गंभीर चोट आई. तत्काल महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
छत गिरने से एक महिला घायल
पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि तेज बारिश व तेज हवा होने के कारण मकान की छत अचानक तेज़ आवाज के साथ गिर गई. जब मकान की छत गिरी तब छत के नीचे उमाशंकर की पत्नी कुशमलता अंदर बर्तन रखने गई थी, अंदर ही उसके दोनों बच्चे भी बैठे थे. अचानक छत गिरती देख कुसुम लता ने अपने दोनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन खुद छत की चपेट में आ गई और घायल हो गई.
इसे भी पढ़ें-सीएमओ के साथ मिलकर दलाल करता था कालाबाजारी, एसडीएम ने छापेमारी कर डीएम को भेजी रिपोर्ट
आपको बता दें इस एकमात्र छत के नीचे ही उमाशंकर और उसकी पत्नी व बच्चे सोते थे, लेकिन अब मकान गिरने के बाद उन्हें बरसात के समय में रहने व सोने की चिंता सता रही है. वहीं रोजमर्रा की जरूरत का सामान छत के नीचे दबने से नष्ट हो गया है. उमाशंकर ने बताया कि उसके परिवार का बड़ी मुश्किल से गुजारा चलता है. वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है ऐसे में उसके पास राशन कार्ड और जमीन भी नही है. उमाशंकर ने प्रशासन से राशन कार्ड बनवाने सहित अन्य मदद की गुहार लगाई है.