उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लूटपाट

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार लुटेरे तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए एक शख्स से 23 हजार नकदी लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बंदूक के बल पर लूट को दिया अंजाम.
बंदूक के बल पर लूट को दिया अंजाम.

By

Published : Jul 31, 2020, 5:43 PM IST

कासगंज:जिले में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार लुटेरे तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए एक शख्स से 23 हजार नकदी लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल, मामला कासगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय के समीप अंबेडकर पार्क का है, जहां पहले से घात लगाए लुटेरे बंदूक के बल पर एक व्यक्ति से 23,000 नकदी लूट लिए.

जानकारी के अनुसार, अपराधी बाइक से जा रहे शख्स को रोककर उससे लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर लुटेरों ने तमंचे के बट से मारकर युवक को घायल कर दिया. उसके बाद रुपये लूटकर फरार हो गए.

वहीं घायल युवक ने बताया कि उसने एक लुटेरे की पहचान कर ली है, जिसका नाम उसने हिमालय बताया है. पीड़ित युवक मुनीष चौहान ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details