उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक में वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - Kasganj Road Accident

एक बाइक से तीन छात्र यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे. रास्ते में किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे. अस्पताल ने जाते समय एक छात्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
बाइक सवार छात्रों को वाहन ने टक्कर मार दी

By

Published : Feb 16, 2023, 6:24 PM IST

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्रों को वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें एक छात्र मंजेश कुमार की मौत हो गई. वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव महमूदपुर के पास हुआ है.

गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे बाइक से हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें मंजेश पुत्र अवधेश की मौत हो गई. वहीं दो अन्य छात्र विशेष पुत्र अनीस और विकेश पुत्र अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र मंजेश के पिता अवधेश के अनुसार मेरा 16 वर्षीय बेटा सुबह अपने साथियों विशेष और विकेश के साथ बाइक से हाईस्कूल का पेपर देने जा रहा था. महमूदपुर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बच्चे दूर जा गिरे. राहगीरों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल घायलों को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मंजेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं विशेष और विकेश को गंजडुंडवारा से जिला अस्पताल कासगंज रेफर किया गया. जहां विशेष की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में यज्ञ के दौरान बिदक गया हाथी, कई लोगों को कुचला, 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details