कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्रों को वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें एक छात्र मंजेश कुमार की मौत हो गई. वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव महमूदपुर के पास हुआ है.
गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे बाइक से हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें मंजेश पुत्र अवधेश की मौत हो गई. वहीं दो अन्य छात्र विशेष पुत्र अनीस और विकेश पुत्र अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र मंजेश के पिता अवधेश के अनुसार मेरा 16 वर्षीय बेटा सुबह अपने साथियों विशेष और विकेश के साथ बाइक से हाईस्कूल का पेपर देने जा रहा था. महमूदपुर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बच्चे दूर जा गिरे. राहगीरों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी.