कासगंज: यूपी के कासगंज में भाई दौज के दिन सड़क हादसे (Road accident in Kasganj) में पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. पत्नी को भाई दूज कराकर दो वर्ष की बेटी के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे पिता-पुत्री को पिकअप ने रौंद दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कासगंज में सड़क हादसा होने के बाद परिवार में मातम कासगंज में सड़क दुर्घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र में हुई. यहां बुधवार शाम पटियाली अलीगंज मार्ग के नरदोली बाईपास पर अपनी बाइक के साथ शौच गई पत्नी के इंतजार में सड़क पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने पिता-पुत्री को जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कासगंज में सड़क दुर्घटना के बाद मंज़र कासगंज में सड़क हादसा होने पर पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने कहा कि जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव खिरिया बनार के रहने वाले अट्ठाइस वर्षीय उपेंद्र पुत्र राम विलास अपनी पत्नी को भाई दौज़ कराने उसके मायके कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य में आए हुए थे. दौज कराकर उपेंद्र अपनी पत्नी और दो वर्ष की बेटी खुशी के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे कि अचानक उपेंद्र नरदोली बाईपास रोड पर अपनी पत्नी को टॉयलेट कराने के लिए रुका.
उपेंद्र अपनी बेटी खुशी के साथ बाइक के पास ही खड़े होकर पत्नी का इंतजार करने लगा इतने में ही तेज गति से आ रही पिकअप ने पिता पुत्री को रौंद दिया. इससे उपेंद्र और उसकी दो वर्षीय बेटी खुशी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिकअप गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया थी. उसकी तलाश की जा रही है. (Kasganj latest news in hindi)
ये भी पढ़ें- बिजनेसमैन घर में घुसे लुटेरे: उसकी पत्नी के साथ पांचों ने किया गैंगरेप, सिगरेट से हाथ जलाया और लूट ले गये कैश और जेवरात