कासगंज: यूपी के कासगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से गश्त कर रहे बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. इसमें एक सिपाही की मौत हो गई. सोमवार को पुलिस ने सिपाही के पार्थिव शरीर को कांधा दिया, जिसके बाद अंतिम सलामी दी गई. सिपाही को कासगंज एसपी ने भी कांधा दिया.
कासगंज की ढोलना कोतवाली में तैनात सिपाही उपेंद्र नाथ और दीपक रविवार देर रात अपनी बाइक से ऑन ड्यूटी गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान ग्राम हरनाठेर घिनौना रोड पर नगला केहर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार सिपाहियों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते सिपाही दीपक और उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
दूसरा सिपाही अस्पताल में भर्तीःघटना की सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे और क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल दोनों घायल सिपाहियों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सिपाही दीपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दूसरे सिपाही उपेंद्र नाथ की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.