उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रियलिटी चेक: सीएम के निर्देश का कितना पालन कर रहे हैं कासंगज के डीएम और एसपी - district magistrate chandraprakash singh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याओं के तत्काल निवारण के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को सीयूजी नंबर खुद उठाकर बात करने के निर्देश दिए थे. वहीं ईटीवी भारत ने कासगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का रियलिटी चेक किया. देखें पूरी रिपोर्ट...

रियलिटी चेक
रियलिटी चेक

By

Published : Nov 23, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 9:56 AM IST

कासगंज: यूपी में लगातार कई जिले के अधिकारियों द्वारा सीयूजी नंबर को स्वयं न उठाए जाने की शिकायत सूबे के मुखिया तक पहुंच रही थी. वहीं कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति बनी रहे, जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को सीयूजी नंबर स्वयं उठाकर लोगों की समस्याओ को सुनने के निर्देश दिए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कासगंज के डीएम और एसपी के सीयूजी नंबरों का रियलिटी चेक किया.

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक.

ईटीवी भारत ने सबसे पहले कासगंज के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के सीयूजी नंबर का रियलिटी चेक किया. जब उनके सीयूजी नंबर 9454417516 पर कॉल की गई, तो फोन डीएम साहब ने स्वयं उठाया. उन्होंने कहा कि सीयूजी नंबर हमेशा मेरे पास रहता है और लोग स्वयं मुझे अपनी समस्याओं के बारे में बताते हैं. कुल मिला कर डीएम कासगंज ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में पास साबित हुए.

जिलाधिकारी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर के सीयूजी नंबर 9454400393 का रियलिटी चैक किया. इस रियलिटी चेक में कासगंज के एसपी भी पास हुए. उन्होंने भी खुद सीयूजी नंबर उठाकर ईटीवी भारत के संवाददाता से बात की. कुल मिला कर कासगंज के दोनों आला अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते नजर आए.

Last Updated : Nov 23, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details