उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, कोटेदार दुकानों पर ही बांट रहे राशन - देशभर में लॉकडाउन लागू

यूपी के कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवहेलना हो रही है. योगी आदित्यनाथ ने कोटेदारों को घर-घर जाकर राशन बांटने के निर्देश दिए थे, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है.

कोटेदार दुकानों पर ही बांट रहे राशन
कोटेदार दुकानों पर ही बांट रहे राशन

By

Published : Apr 3, 2020, 8:37 PM IST

कासगंज:देशभर में लॉकडाउन लागू है, प्रदेश में योगी सरकार ने इसी कारण कई नए नियम भी बनाए हैं ताकि लोग अपने-अपने घरों में रहें. इसी क्रम में योगी सरकार ने कोटेदारों को घर-घर जाकर राशन बांटने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी कई कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. इसके चलते राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ रही है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है.

कोटेदार दुकानों पर ही बांट रहे राशन

ताजा मामला कासगंज जनपद के दरियावगंज का है. जहां एक राशन की दुकान पर उपभोक्ताओं की भीड़ देखने को मिली. राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुए नहीं दिखाई दिए. यहां लोग एक दूसरे के करीब बैठ कर राशन बंटने की प्रतीक्षा कर रहे थे.

इस बारे में जब राशन लेने आए हुए उपभोक्ताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके घर राशन नहीं पहुंचा है. जिसके चलते वह राशन की दुकान पर आए हुए हैं.

इस पर राशन डीलर अजय गुप्ता ने अपना बचाव करते हुए कहा कि गांव में राशन वितरण कराया जा रहा है. राशन पैकेटों को बांधकर रखा गया है. उपभोक्ताओं को सूचना दे दी गई थी कि राशन गांव में बंटेगा, लेकिन इसके बावजूद भी राशन लेने के लिए लोग यहां पर आए हुए हैं तो हम क्या करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details