कासगंज:जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक महिला को सड़क पर छोड़कर भाग गया. महिला रोते हुए निकटवर्ती थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसको चलता कर दिया. घटना के 24 घण्टे बीतने के बाद मामला मीडिया में आया, तब जाकर हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित महिला से तहरीर ली. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी देते क्षेत्राधिकारी. जानें पूरा मामलामामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी कामरान की कपड़े की दुकान है. जनपद एटा की रहने वाली पीड़िता कामरान की दुकान से कपड़े खरीदती है. पीड़िता का कहना है कि कामरान ने उसे कपड़े खरीदने के लिए फोन कर बुलाया था. इसके बाद वह बुधवार को एटा से पटियाली कपड़े खरीदने आ गई. कपड़े लेकर वह एटा जा रही थी, तभी कामरान गाड़ी लेकर आ गया. उसने गाड़ी में बैठने के लिए कहा. उसके बाद कोल्ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसने दुष्कर्म किया. इसके बाद वह सड़क पर छोड़कर भाग गया.
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता का कहना है कि वह घटना की शिकायत करने के लिए पटियाली कोतवाली पहुंची, लेकिन इंसपेक्टर वीरेंद्र इंदौलिया ने उनकी एक न सुनी और उनको चलता कर दिया. घटना के दूसरे दिन पीड़िता फिर पटियाली कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस फिर भी मामले को दबाने का प्रयास करती रही. मामला मीडिया में आने के 24 घण्टे बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में तहरीर ली.
क्षेत्राधिकारी ने ये कहा
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.