कासगंज : पटियाली कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों अपनी चाची के साथ शौच के लिए खेत पर गई 8 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अजाम दे दिया. आरोपी ने बच्ची को सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की. पीड़ित परिवार इस पर न्यायलय के लिए कोर्ट पहुंच गया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
2 फरवरी की है घटना
पटियाली कोतवाली क्षेत्र में 2 फरवरी की शाम को 8 वर्षीय बच्ची अपनी चाची के साथ खेत पर शौच करने गईं थी. उसी समय गांव का ही एक युवक सारदेव पुत्र ओमकार आ गया और बच्ची को पकड़ कर पास के ही सरसों के खेत में ले गया. आरोपी ने वहां बच्ची के साथ दरिंदगी की. बच्ची के चीखने पर उसकी चाची दौड़कर वारदातस्थल पर पहुंच गईं. महिला ने शोर मचाया तो आरोपी सारदेव बच्ची को छोड़कर तमंचा लहराते हुए भाग गया. चाची और बच्ची ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी.
पुलिसकर्मी पर थाने से भगाने का आरोप
आठ साल की मासूम के साथ हैवानियत, केस दर्ज - कासगंज पटियाली कोतवाली
कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में शौच करने गई 8 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पटियाली कोतवाली
पीड़िता के पिता का कहना है कि जब वह घटना की शिकायत लेकर पटियाली कोतवाली पहुंचे, तो वहां पुलिसकर्मी ने फटकार कर भगा दिया. इसके बाद 4 फरवरी को रजिस्ट्री डाक से शिकायत भेजी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मजबूरन न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. तब जाकर सोमवार (22 फरवरी) को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.