कासगंज: जिला अस्पताल में एक दुष्कर्म पीड़िता की प्रसव के आधे घंटे बाद मौत हो गई. पीड़िता के चाचा ने जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि प्रसव के आधा घंटा बाद तक कोई भी डॉक्टर उनकी भतीजी को देखने नहीं आया. अगर कोई डॉक्टर समय पर देखने आ जाता तो उनकी भतीजी की जान बच सकती थी. फिलहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
मृतका एक दुष्कर्म पीड़िता थी, जिसके साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई. अक्टूबर में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था.