कासगंज:जनपद में रविवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. आरोपी फरार चल रहा था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी जाहिद उर्फ जग्गा कासगंज के ततारपुर में मौजूद है. जग्गा गौकशी, राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित, गुंडा एक्ट सहित लगभग 12 मुकदमों में आरोपी है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने ततारपुर क्षेत्र को घेर लिया. अचानक बाइक से एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया. लेकिन, पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई.