उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपना क्वारंटाइन पूरा कर कासगंज पहुंचे सांसद राजवीर सिंह - kasganj news

अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ एटा से सांसद राजवीर सिंह कासगंज पहुंचे जहां उन्होंने जनपद के तीनों विधायकों के साथ जिलाधिकारी से कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सांसद राजवीर सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की मदद की घोषणा की.

एटा पहुंचे राजवीर सिंह
एटा पहुंचे राजवीर सिंह

By

Published : Apr 2, 2020, 4:16 PM IST

कासगंज:अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ सांसद राजवीर सिंह कासगंज पहुंचे. आपको बता दें कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के बाद एटा से सांसद राजवीर सिंह ने खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया था. राजे और दुष्यंत सिंह लखनऊ में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे. कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.

एटा पहुंचे राजवीर सिंह

कासगंज पहुंचकर सांसद राजवीर सिंह ने जनपद के तीनों विधायकों के साथ जिलाधिकारी से कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सांसद राजवीर सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने और लॉक डाउन की स्थिति में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की मदद की घोषणा की. वहीं उनके परिवार से उनके बेटे व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने 26 लाख रुपए और उनकी पत्नी व पूर्व विधायक प्रेमलता वर्मा 6 माह की पेन्शन देने की घोषणा कर चुके हैं.

एटा पहुंचे राजवीर सिंह


कासगंज पहुंचने पर उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है इससे निपटने के लिए सरकार, पार्टी, पदाधिकारी और प्रशासन जी जान से जुटे हुए हैं. हमारा सबसे पहला प्रयास है कि कोई व्यक्ति भूख से दम न तोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details