कासगंजः ढोलना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक निजी क्लीनिक संचालक डॉक्टर गोली लगने से घायल हो गया. घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथामिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. घायल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी(Dr Surendra Singh Lodhi) ने अपनी पत्नी और ससुराली जनों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है.
ढोलना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी (Dr Surendra Singh Lodhi) रविवार देर रात गोली लगने से घायल हो गए थे. मामले की जानकारी डॉक्टर ने तत्काल थाना ढोलना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह गिरी ने घायल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी(Dr Surendra Singh Lodhi) को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को अलीगढ़ रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल डॉक्टर का अपनी पत्नी प्रीति को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.