उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोल कैदी फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में चोरी के आरोप में जेल में बंद अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल अभियुक्त ने पहरेदार से बीमारी का बहाना कर हवालात से बाहर बिठाने की गुजारिश की थी. बाद में मौका पाकर वह रफू चक्कर हो गया.

कासगंज में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार.

By

Published : Jul 24, 2019, 8:01 AM IST

कासगंज: चोरी के आरोप में बंद अभियुक्त हथकड़ी सहित पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया. मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने पुलिस के संतरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित की गई हैं. बताया जा रहा है अभियुक्त मोटर साइकिल चोरी के आरोप में थाना गंजडुंडवारा में बंद था.

पुलिस कस्टडी से कैदी फरार.

पहरी को चकमा देकर कैदी फरार

  • थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा अभियुक्त निर्दोष निवासी मोहल्ला मिश्राना थाना पटियाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • अभियुक्त को पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर हवालात में रखा था.
  • अभियुक्त ने संतरी से उल्टी आने का बहाना बनाया, जिससे सन्तरी ने अभियुक्त को हथकड़ी लगाकर हवालात से बाहर बरामदे में खुली हवा में बैठा दिया.
  • थोड़ी ही देर बाद अभियुक्त ने सन्तरी को चकमा देकर हाथ से हथकड़ी निकालकर भाग गया.
  • अभियुक्त का पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अभियुक्त फरार होने में सफल रहा.

मामले में अभियुक्त निर्दोष के विरुद्ध धारा 224 के अंतर्गत एवं सन्तरी पहरा रामविलास के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में धारा 223 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details