उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज जिला कारागार में कैदी की मौत, खून की उल्टी के कारण खड़े हुए सवाल - kasganj news in hindi

कासगंज जेल में कैदी की मौत के बाद प्रशासनिक अमला एकाएक सक्रिय हो गया. जिला कारागार में बंद कैदी को मौत से पहले खून की उल्टी हुई थी. इस मामले में कासगंज सीएमओ ने कहा कि कैदी का स्वास्थ्य पहले से ही खराब था.

कासगंज जेल में कैदी की मौत
कासगंज जेल में कैदी की मौत

By

Published : Dec 24, 2021, 5:38 PM IST

कासगंज: जिला कारागार में गुरुवार देर रात कैदी की खून की उल्टी होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद परिजनों ने जेल के बाहर जमकर हंगामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी देते कासगंज सीएमओ डॉ. अनिल कुमार सिंह


कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी नवाब सिंह पुत्र रामपाल पिछले पांच महीने से चोरी और गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में सजा काट रहा था. कासगंज सीएमओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात अचानक नवाब सिंह की तबीयत खराब हुई.

इसके बाद अचानक उसे खून की उल्टियां होने लगीं. खून की उल्टियों के कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कैदी को जिला चिकित्सालय कासगंज (District Hospital Kasganj) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कैदी नवाब सिंह की मौत की जनकारी जेल प्रशासन ने उसके परिवार के लोगों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कासगंज जिला कारागार के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहंच गए और उन्होंने परिवार के लोगों को समझा कर शांत करवाया.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी से ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

कासगंज सीएमओ डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कैदी नवाब सिंह को सांस की बीमारी के अलावा दूसरी भी बीमारियां थीं. देर रात खून की उल्टी होने की जानकारी मिली थी. खून की उल्टी होने के बाद उसकी मौत हो गई. कोरोना से मौत होने की बात गलत है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details