उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही को कैंटीन संचालक ने मारी गोली, हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर - up latest news

कासगंज में जिला जेल (Kasganj Jail Firing) में तैनात सिपाही को गोली लगने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

bandi-rakshak-shot-injured-by-canteen-manager-in-kasganj
bandi-rakshak-shot-injured-by-canteen-manager-in-kasganj

By

Published : Oct 7, 2021, 4:49 PM IST

कासगंज: जिला जेल में तैनात एक पुलिसकर्मी को गोली लगने का मामला सामने आया है. जेल में फायरिंग कि इस वारदात के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फायरिंग में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी और उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया. घायल पुलिसकर्मी अजीत गौतम ने कैंटीन चलाने वाले मिल्टन नाम के व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया है. घायल बंदी रक्षक ने बताया कि हमलावर मिल्टन जेल के अंदर सामान सप्लाई करता है. फिलहाल कासगंज एसपी ने जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी को नहीं रास आए मां-बेटे के तीखे तेवर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरूण और मेनका हुए गायब

वारदात कासगंज जिला कारागार पचलाना की है. यहां जेल चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अजीत गौतम के पेट में गोली मारी गयी. पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में एंबुलेंस से अशोक नगर सीएचसी ले जाया गया. यहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसको अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सिपाही अजीत की हालत अब भी नाजुक बतायी जा रही है. सिपाही अजीत की मानें तो उसे जेल में कैंटीन चला रहे मिल्टन नामक व्यक्ति ने गोली मारी थी.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, पीएम मोदी-मुरली मनोहर जोशी को किया गया शामिल


कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि जेल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अजीत गौतम, जिसकी उम्र 30 वर्ष है, उसको गोली लगने की सूचना पुलिस को सुबह 11:30 बजे मिली थी. मौके पर पुलिस पहुंची और उसको एडमिट कराया गया. किन परिस्थितियों में गोली लगी है और किसने मारी है. इन सारे पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. कुछ टीमों का गठन किया गया है. आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details