उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस ने 9 अपराधियों पर की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को गंजडुण्डवारा थाने के नौ पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.

गंजडुण्डवारा थाना कासगंज.
गंजडुण्डवारा थाना कासगंज.

By

Published : Sep 26, 2020, 5:34 PM IST

कासगंज:जिले में पुलिस की अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. गंजडुण्डवारा थाना पुलिस ने नौ पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. ये सभी अपराधी संगठित गिरोह बनाकर आसपास के जिलों में चोरी, लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे.

दरअसल, विभिन्न अपराधों में लिप्त होकर जनता में भय व्याप्त कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले नौ पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गंजडुण्डवारा थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने नौ पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक इन पेशेवर अपराधियों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर जनपद एवं आसपास के जनपदों में चोरी, लूट, डकैती एवं अन्य प्रकार की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इनके द्वारा की गई आपराधिक घटनाओं से आम जनमानस में भय व्यापत था, जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की संभावना भी बनी रहती थी. अब पुलिस ने इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई से संबंधित अपराधियों का विवरण

  • हरमीत उर्फ सुरेश उर्फ हामिद पुत्र रामचरण नि. अब्दुल्लागंज थाना ऊझानी जनपद बदायूं.
  • सर्वेश पुत्र बृजपाल नि. हरनाम नगला थाना बिल्सी जनपद बदायूं.
  • किशोरी पुत्र नरेश जाटव नि. भटानी थाना वजीरगंज जनपद बदायूं.
  • सुनील पुत्र ज्ञान सिंह नि. बसावनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज.
  • मुन्नालाल पुत्र कालीचरन जाटव नि. नगला उल्फत थाना सोरो जनपद कासगंज.
  • मुन्नालाल पुत्र प्रेमराज नि. पडुआ थाना आंवला जनपद बरेली.
  • हरी सिंह उर्फ गर्रा नि. फतेहपुर कलां थाना सोरो जनपद कासगंज.
  • छोटे पुत्र भीखे नि. अब्दुल्लागंज थाना ऊझानी जनपद बदायूं.
  • हरिया उर्फ हरीबाबू पुत्र नत्थू जाटव नि. रहमुद्दीन नगर थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details