उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन की बदनामी का लिया बदला, किशोर ने नाबालिग को पहले छत से दिया धक्का, फिर रॉड से सिर पर वारकर मार डाला

कासगंज में पुलिस ने पांच दिन पहले हुई किशोर की हत्या का खुलासा कर दिया है. आरोपी भी नाबालिग है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:08 PM IST

कासगंज में पुलिस ने पांच दिन पहले हुई किशोर की हत्या का खुलासा कर दिया है.

कासगंज :बीते 11 जनवरी रॉड से पीट-पीट कर की गई 13 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक किशोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया है कि किशोर उसकी बहन की जगह-जगह बदनामी कर रहा था. इसीलिए उसे मार डाला.

बता दें कि विगत 11 जनवरी की देर रात सदर कोतवाली के नदरई इलाके के रहने वाले धर्मवीर उर्फ बंटू के 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु की निर्माणाधीन एक मकान में लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई थी. हिमांशु का शव रक्तरंजित अवस्था में मकान की सीढ़ियों पर पड़ा हुआ मिला था. इसके बाद मृतक के बाबा ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली कासगंज में मामला दर्ज कराया था. पुलिस तभी से मामले की जांच में जुटी हुई थी.

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम एवं सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस ने गांव के ही एक नाबालिग को हिमांशु की हत्या में मंगलवार को नदरई रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से मृतक हिमांशु का आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है.

कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें नजर आया कि हिमांशु एक किशोर के साथ जाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद जब उसके बारे में जानकारी ली गई तो पहचान हुई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए कड़ाई से पूछताछ की गई. इस पर किशोर ने बताया कि उसकी बहन को हिमांशु ने नदरई नहर पर किसी युवक से बात करते हुए देख लिया था. इस बात की चर्चा वह पूरे गांव में कर रहा था. इसी के चलते वह हिमांशु को मकान में ले गया और उसे मारापीटा. इसके बाद उसे छत से धक्का दे दिया. फिर रॉड से उसके सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. कहा कि वह उसकी बहन को बदनाम कर रहा था, जिसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें : कासगंज में किशोर की पीट-पीटकर हत्या, सीढ़ियों पर मिला शव

यह भी पढ़ें : एसपी दफ्तर में महिला ने दी खुदकुशी की धमकी, कहा- पहली पत्नी के पास ही रहता है दारोगा पति, दो साल के बच्चे को लेकर कहां जाऊं

ABOUT THE AUTHOR

...view details