कासगंज: जिले की पुलिस ने शातिरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने हथियार बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
कासगंज: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार - कासगंज पुलिस
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.
कासगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
- अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.
- कोतवाली पटियाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी की.
- छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से 13 अधबने तमंचे के साथ भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं.
- पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पटियाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, इन्हें जेल भेज दिया गया है.
-डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी