उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: लॉकडाउन के 15वें दिन पुलिस ने किया रियलिटी चेक, काटा चालान - पुलिस लॉकडाउन रियलिटी चेक खबर

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के 15 वें दिन पुलिस ने शहर का रियलिटी चेक किया. साथ ही बेवजह खूम रहे लोगों को समझा कर घर पर रहने की अपील की. वहीं बिना हेलमेट और एक बाइक पर दो लोगों के चलने पर चालान भी काटा.

लॉकडाउन
पुलिस ने किया लॉकडाउन का रियलिटी चेक.

By

Published : Apr 9, 2020, 1:11 PM IST

कासगंज: इस समय कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 हजार से ज्यादा हो चुका है. वहीं संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी के चलते जिले में लॉकडाउन के 15वें दिन नगर का रियलिटी चेक किया गया. बुधवार को 15 वें दिन पुलिस और प्रशासन एक्शन में नजर आए.

पुलिस ने काटा चालान.

एक बाइक पर दो लोगों के चलने पर काटा चालान
जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के 15वें दिन नगर का रियलिटी चेक किया. जहां पुलिस ने सडकों पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी कर दी. साथ ही जगह-जगह बैरियर लगाकर आने-जाने वालों को रोक कर पूछताछ कर रही है और बिना मतलब घर से निकलने वाले लोगों को समझा-बुझाकर उनसे घर में रहने की अपील कर रही है. वहीं पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले लोगों और एक बाइक पर दो लोगों के चलने पर उनका चालान भी काटा है.

साथ ही पुलिस-प्रशासन ने जनपद के सभी बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं जगह-जगह चौकिया बनाई गई है. साथ ही खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामानों के वाहनों को कड़ी पूछताछ और जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details