कासगंजःजिले में आबकारी विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर लहन नष्ट किया है. आपको बता दें कासगंज में सिपाही हत्याकांड के आरोपी अवैध कच्ची शराब के कारोबारी मोती के गांव नगला धीमर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार वर्षों से चल रहा था.
कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी, 600 किलो लहन किया नष्ट
ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आया. इसके बाद कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 600 किलो लहन नष्ट किया. साथ ही 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई.
अवैध शराब के कारोबार की खबर ईटीवी भारत पर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. इसके चलते जिला आबकारी अधिकारी एसके सिंह, इंस्पेक्टर परमहंस कुमार, तुषार गौरव एवं जितेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल ने नगला सिताबी और नगला दौली में कच्ची शराब की धधक रही भट्ठियों पर छापेमारी की कार्रवाई की.
छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने दर्जनों की संख्या में धधक रही भट्ठियों को नष्ट किया. वहीं भट्ठियों पर शराब तैयार करने के लिए खौल रहे लगभग 600 किलो लहन को नष्ट किया. वहीं मौके पर बनी हुई 70 लीटर कच्ची शराब भी पुलिस ने बरामद की. वहीं मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे. आबकारी इंस्पेक्टर परमहंस कुमार ने बताया कि लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई विभाग कर रहा है.