कासगंज: जिले के समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क का निर्माण कराया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने जनपद के दो थानों में बने महिला हेल्प डेस्क का रियलिटी टेस्ट किया. जिसमें योगी सरकार के महिला सुरक्षा हेतु तैयार किए गए हेल्प डेस्कों की पोल खुलती नजर आई. महिला हेल्प डेस्क में कहीं पुलिसकर्मी नदारद थे तो कहीं कक्ष अंधेरे में डूबे हुए थे.
ईटीवी भारत की टीम ने बुधवार शाम को सबसे पहले कासगंज जनपद के थाना सिकन्दरपुर वैश्य का रियलिटी टेस्ट किया. इसमें महिलाओं की सहायता के लिए बनाए गए महिला हेल्प डेस्क कक्ष में कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. जबकि महिला हेल्पडेस्क पर शासन के द्वारा 3 पालियों में 24 घण्टे ड्यूटी के निर्देश महिला पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं. वहीं सीसीटीएनएस कक्ष में भी कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. पूरा कक्ष खाली पड़ा हुआ था. मात्र दो होमगार्ड उस समय परिसर में ड्यूटी करते नजर आ रहे थे. वहीं इंस्पेक्टर दशरथ सिंह उस समय लधौली चौराहे पर गश्त कर रहे थे.