कासगंज: जिले में दबंगों ने एक ईंट-भट्ठा मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बदायूं-मैनपुरी हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल पहुंच गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. वहीं पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के बदले में दारोगा पर पचास हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला अमीर का है, जहां विगत 26 जून को ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर पिंटू अपना हिसाब करने के बाद घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में ही दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. परिजनों का कहना है कि युवक का गमछे से मुंह बंद कर उसे पीटा गया, जिसके बाद परिजन कोतवाली पटियाली शिकायत करने पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही चिकित्सीय परीक्षण कराया गया.