कासगंज:जिले में एक माह पूर्व हुई युवक की हत्या में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो अवैध तमंचा समेत दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या बेचे गए प्लॉट से मिलने वाले पैसों को लेकर की गई थी.
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दी जानकारी
पुलिस कार्यालय पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितंबर की रात को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. युवक को दो गोली लगी थी. मृत्यु होने पर उसके भाई ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
क्यों की गई हत्या
हत्या कासगंज के मामों स्थित एक प्लॉट की वजह से की गई थी. हत्या आरोपी बेचे गए प्लॉट से मिलने वाले आठ लाख रुपये की रकम खुद ही लेना चाहता था. हत्या आरोपी भाई और उसके एक रिश्तेदार के पास से हत्या में प्रयुक्त दो अवैध तमंचा समेत दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है.