कासगंज: गुरुवार को कासगंज में सिढ़पुरा के ग्राम पिथनपुर में 10 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का कासगंज पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को एसओजी सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अभियुक्तों अजय कुमार पुत्र धारम सिंह, अमर पाल पुत्र कप्तान सिंह, राजबहादुर पुत्र अभिलाख सिंह निवासी पिथनपुर को गिरफ्तार किया है. मौके से एक बिना नम्बर की बाइक और एक तमन्चा 315 बोर के साथ एक खोखा और 2 जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किये हैं.
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि बालक के परिजनों का जमीनी विवाद, पड़ोस के ही राजबहादुर पुत्र अभिलाख सिंह से चल रहा था. राजबहादुर द्वारा ही लोकेश की हत्या के लिये हम लोगों को पैसों का लालच दिया गया था. अजय ने अमरपाल के साथ मिलकर लोकेश को मोबाईल में गाना सुनाने के बहाने खेतों पर ले गया. जहां रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को बाजरा के बुर्ज में छिपा दिया था. घटना को छिपाने एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से फिरौती की मांग की गई थी.
अपहरण के बाद नाबालिग की हुई थी हत्या, 48 घंटे में हुआ खुलासा
यूपी के कासगंज में 10 वर्षीय मासूम के अपहरण के बाद हुई हत्या का कासगंज पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. खुलासे में पड़ोसियों द्वारा रंजिशन हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.
अपहरण और हत्या का खुलासा
वहीं, कासगंज एएसपी मनोज कुमार सोनकर ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना साबित नहीं हुई है. यह हत्या पड़ोसी द्वारा रंजिशन की गई है.