उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में पुलिस ने माल खाने में रखी 12 हजार लीटर शराब की नष्ट - कासगंज में अवैध शराब

यूपी के कासगंज जिले में पुलिस ने माल खाने में रखी 12 हजार को नष्ट कर दिया. नष्ट की गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
कासगंज पुलिस

By

Published : Jul 5, 2022, 6:19 PM IST

कासगंजःजिले में सोमवार को पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न अभियोगों में जब्त की गई 12,000 लीटर अवैध देशी शराब को नष्ट किया है. नष्ट की गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति मौजूद रहे.

बता दें, कि जिले में आबकारी अधिनियम के चार अभियोगों में पुलिस ने हजारों लीटर अवैध देशी शराब जब्त की थी. जिसको माल खाने में रखा गया था. एसपी के निर्देश पर कासगंज सदर प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से आदेश प्राप्त कर माल खाने में 900 पेटियों में रखी 12,000 लीटर अवैध देशी शराब को नष्ट किया है. नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है.

पुलिस ने माल खाने में रखी शराब की नष्ट

पढ़ेंः शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और सदर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत की मौजूदगी में पुलिस बल ने अवैध शराब को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर उसमें दाब दिया है. एसपी ने बताया चार मुकदमों में जब्त की गई अवैध देशी शराब की 900 पेटियों को नष्ट कराया गया है. नष्ट कराई गई शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details