कासगंजःजिले में एक पुलिस कांस्टेबल के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद तत्काल आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तो पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद महिला की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली सोरों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, जिले में पुलिस की 16वीं अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन दो दिन पहले डीएम हर्षिता माथुर और एसपी सौरभ दीक्षित ने किया था. हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने विभिन्न जनपदों की पुलिस के खिलाड़ियों की टीमें कासगंज पहुंची हैं. दो दिनों से सोरों स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिताएं चल रहीं हैं. आरोपी पुलिस कांस्टेबल भी हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने आगरा से कासगंज आया हुआ है.
सोरों थाना क्षेत्र की एक महिला ने गुरुवार शाम को तहरीर देते हुए कहा कि 'मैं एक विवाह समारोह में आई हुई थी और सोरों स्थित होटल श्रीजी पैलेस में जा रही थी. होटल के पास ही कुछ पुलिसकर्मी खड़े हुए थे, उनमें से एक पुलिसकर्मी ने मेरे साथ गंदे शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की'. फिलहाल महिला की तहरीर पर आज यानी शुक्रवार को आरोपी सिपाही के खिलाफ सोरों कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं, इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में आगरा से शामिल होने आए एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना संज्ञान में आई है. तत्काल मामले की कार्रवाई करते हुए महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मुकदमा अपराध संख्या 193/23 अंडर सेक्शन 354 क के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः विशेष समुदाय के युवक ने बच्ची के साथ की छेड़छाड़, अब ढूंढ रही पुलिस