कासगंज : जनपद पुलिस ने खेत में अवैध रूप से चल रही एक बड़ी शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथों असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया. यही नहीं, मौके से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में लगी है.
दरअसल, यह मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राम छितौनी का है. यहां मलखान के खेत में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चलाई जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी. इसके बाद गंजडुंडवारा इंस्पेक्टर अनूप भारती ने पुलिस टीम के साथ खेत में छापेमारी की.
इसे भी पढ़ेंःअवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
फैक्ट्री की तरफ पुलिस को आता देख, असलहा बना रहे शातिर अभियुक्त भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सर्वेश कुमार, माइकल और पुष्पेंद्र नाम के तीन शख्स को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, तीन तमंचे 12 बोर और एक राइफल, 10 कारतूस और 16 खोखा और भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे (SP Rohan Pramod Botre) ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप