उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहे बरामद - kasganj majidpur illegal weapon factory

यूपी के कासगंज में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़.
कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Jun 9, 2021, 3:52 PM IST

कासगंज:जिले में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए, एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.

इस कारोबार पर नहीं लग रही लगाम

कासगंज में अवैध शस्त्रों के निर्माण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जाता है. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद अवैध शस्त्र बनाने और बेचने के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. वहीं इस पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की. ग्राम मजीदपुर के जंगल में अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. वहीं मौके से पुलिस ने हथियार बनाते हुए एक शातिर तस्कर वेदप्रकाश पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम रजपुरा को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके 2 साथी भागने में सफल रहे.

असलहा बनाने का सामान बरामद

पुलिस ने मौके से 5 तमंचे 315 बोर, 10 अधबने तमंचे और भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. फिलहाल पकड़े गए शातिर हथियार तस्कर को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अन्य अभियुक्तों की जल्द होगी गिरफ्तारी

फरार हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने टीम गठित कर दी है. पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर जल्द ही उक्त सभी शातिरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें-क्या सच में सिर्फ 28 लाख लोग पीते हैं गांजा-भांग ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details