उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फरार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे दो गैंगस्टर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमें दर्ज किए गए थे. साथ ही काफी दिनों से फरार चल रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में वांछित अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में वांछित अपराधी.

By

Published : Aug 26, 2020, 6:26 PM IST

कासगंजःजिला पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बता दें कि पिछले दिनों ही जिला पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था. इसी के तहत फरार आरोपी रहीस और नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील घुले एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों में वांछित गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के क्रम में आज थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा कई मामलों में वांछित चल रहे गैंगस्टर एक्ट के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अभियोग संख्या 175/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त रहीस बाबू पुत्र हबीब निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज एवं नासिर पुत्र एबाब निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details