कासगंज: जिले में विगत 13 नवंबर को पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो लुटेरों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने लूटी हुई नकदी में से कुल 74,180 रुपये बरामद किए हैं.
पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ की थी लूट
विगत 13 नवंबर को एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन से पटियाली धुमरी रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने 1,84000 रुपये से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे. घटना के तुरंत बाद सेल्समैन बदन सिंह ने 2 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ सिढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया था.