उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस मुठभेड में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद - robbers fleeing truck from haryana

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एक ट्रक भी बरामद किया गया है.

बरामद किया गया ट्रक

By

Published : Jul 11, 2019, 2:37 PM IST

कासगंज: हरियाणा से ट्रक लूटकर भागे लुटेरों को सोरों पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया है. लुटेरे ट्रक को बदायूं में बेचने की फिराक मे थे. इनके पास से पुलिस ने 2अवैध तमंचा, 4 कारतूस के साथ एक खोखा भी बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते एसपी

ट्रक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में

  • सोरों कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह सहावर रोड पर चेकिंग कर रहे थे.
  • इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया.
  • पुलिस ने ट्रक को रोका तो ट्रक के चालक और हेल्पर पुलिस की टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
  • लुटेरों ने बताया कि 7 जुलाई की रात हरियाणा के भिवानी जिले से भी ट्रक लूटा था.
  • ट्रक में सो रहे व्यक्ति को बंधक बना लिया और ट्रक लूटने के बाद उसे रास्ते में ऊतार दिया.

दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.इन लोगों ने हरियाणा में एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूचना हरियाणा पुलिस को दे दी गयी है.वह भी कासगंज पहुंच रही है.

सुशील घुले, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details