कासगंजःजनपद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ एक शातिर स्कूटी चोर को भी पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की है.
कासगंज: पुलिस ने 2 गैंगस्टर सहित स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ एक शातिर स्कूटी चोर को भी पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है. जहां आज इंसपेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त गुलफाम पुत्र इरफान निवासी मुहल्ला ददवारा एवं आबिद पुत्र उमर निवासी ददवारा अमांपुर को रम्पुरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शातिर अभियुक्तों के पास से दो तमंचे व दो जिदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
वहीं एक अन्य मामले में पटियाली पुलिस ने स्कूटी चुराने के चलते अभियुक्त राहुल पुत्र रामनरेश को चोरी की स्कूटी के साथ दरियावगंज रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया है.
सभी गिरफ्तार 03 अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है. बता दें जिले पिछले कुछ दिनों से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.