कासगंज: कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अमर सिंह पुलिया के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि अमर सिंह पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. संदिग्ध दिख रहे बदमाशों को रुकने के लिए कहा गया, जिसपर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा.