उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने गोकशी और नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है.

kasganj police news
पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर

By

Published : Jul 19, 2020, 8:03 PM IST

कासगंज: जिले में पुलिस ने दो शातिर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. इस दोनों पर गैंगस्टर, गोकशी, नशीले पदार्थ की तस्करी सहित 10 से अधिक मुकदमे चल रहे थे.

मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली का है. रविवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनपुर रेलवे फाटक के पास 2 शातिर हिस्ट्रीशीटर गुजरने वाले हैं. सूचना के आधार पर उसी समय सब इंस्पेक्टर शिवकुमार और अनिल कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी करते हुए दोनों शातिर हिस्ट्रीशीटर कमल निवासी गनेशपुर और शानू निवासी ग्राम गनेशपुर को धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान 500-500 ग्राम नशीला पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है. इस दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर, गोकशी और नशीले पदार्थ की तस्करी सहित 10 मामले गंजडुंडवारा थाने में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों हिस्ट्रीशीटरों को जेल भेजने की कार्रवाई की है.

कानपुर हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. कई जिलों में प्रतिदिन पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details