उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: नशीले पाउडर के साथ दो लोग गिरफ्तार - कासगंज पुलिस खबर

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 180-180 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया है.

kasganj news
two accused arrested news

By

Published : Jun 10, 2020, 4:56 PM IST

कासगंज: मामला जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थाना दरियावगंज का है, जहां एसआई पीयूष सिंह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे. उसी समय गैस एजेंसी के पास दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया. पकड़े गए अभियुक्तों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से अलग-अलग 180-180 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ.

नशीला पाउडर बेच कर चलाते हैं घर
वहीं पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम शिशुपाल और सुखबीर बताया है. साथ ही अभियुक्त ने बताया कि यह नशीला पाउडर अलग-अलग स्थानों पर बेचते हैं और उनसे जो पैसे आते थे उससे अपना घर चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details