उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दिन दहाड़े हुई लूट की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - कासगंज समाचार आज

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने पूर्व में हुईं लूट की घटनाओं का खुलासा किया है. लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा कारतूस सहित दो शातिर लुटेरों पुलिस ने धर दबोचा है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:17 PM IST

कासगंज: पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही मोटरसाइकिल और तमंचा कारतूस सहित लूट में शामिल दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों पर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.

कासगंज पुलिस ने दो लूट की वारदातों का खुलासा किया.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर-

  • पटियाली कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 17 जून को डाक घर में लुटेरों ने 50 हजार की लूट को अंजाम दिया था.
  • 10 नवंबर 2018 को इन्हीं लुटेरों ने एक व्यापारी से मोटरसाइकिल और नगदी लूटी थी.
  • अभियुक्त ने बताया उसने दोस्तों के साथ मिलकर पटियाली डाकखाने में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
  • डाकखाने की लूट में बिन्नी बबलू और उदय राज सहित लोकेंद्र यादव शामिल था.
  • पुलिस ने लुटेरों से 11650 रुपये बरामद किए हैं.
  • पुलिस ने दोनों लुटेरों पर मामला दर्ज जेल भेज दिया है.

पढें- रामपुर: दहेज के चलते बीवी को दिया तीन तलाक, नये एक्ट के तहत FIR दर्ज

स्वाट टीम और पुलिस को सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक पटियाली मनोज कुमार बस शिवपुरा थाना अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी. अभियुक्त गोविंद और सहदेव एटा के निवासी हैं. इन पर पहले से जनपद एटा में लूट के कई मुकदमे चल रहे हैं.
-सुशील कुमार घुले, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details