उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: छापेमारी में 780 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के पास से बरामद 780 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने नष्ट कर दिया.

By

Published : Mar 8, 2020, 7:03 PM IST

etv bharat
कच्ची लहन किया गया नष्ट

कासगंज: जिले में होली के त्योहार के मद्देनजर सीएम योगी के आदेशों का असर साफ तौर से नजर आने लगा है. शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस कच्ची शराब और बरामद लहन को नष्ट कर दिया है. मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी
एसपी सुशील चंद्रभान घुले के निर्देश पर पुलिस ने कच्ची शराब का गढ़ कहे जाने वाले नगला हीरा के जंगलों में छापा मारा. कार्रवाई में पुलिस ने धधक रही कई भट्ठियों के साथ बन रहे हजारों लीटर शराब और लहन को नष्ट कराया. वहीं कच्ची शराब बना रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

कच्ची लहन किया गया नष्ट.

तीन अभियुक्त गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई में 780 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. कच्ची शराब बनाने वाले तीन अभियुक्त अजय पाल, हेत सिंह, राजवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-चंदौली: सरकारी शराब की दुकान में बिक रही थी नकली शराब, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details