कासगंजःगंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाबालिग है.
थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार को गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र ढकराई गांव में बाजरे के खेत में एक शव मिला था. शव की शिनाख्त दुर्गेश पुत्र(15) पुत्र पोप सिंह के रूप में हुई थी. दुर्गेश ट्रैक्टर मोबाइल आटा चक्की लेकर गांव-गांव गेहूं पीसने का काम किया करता था. वहीं, दुर्गेश का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.