उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौक पूरे करने के लिए की थी हत्या, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार - ढकराई गांव कासगंज

कासगंज में नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Oct 13, 2022, 3:22 PM IST

कासगंजःगंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाबालिग है.

थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार को गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र ढकराई गांव में बाजरे के खेत में एक शव मिला था. शव की शिनाख्त दुर्गेश पुत्र(15) पुत्र पोप सिंह के रूप में हुई थी. दुर्गेश ट्रैक्टर मोबाइल आटा चक्की लेकर गांव-गांव गेहूं पीसने का काम किया करता था. वहीं, दुर्गेश का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

मामले की जांच-पड़ताल करते हुए गुरुवार को पुलिस और एसओजी टीम ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में घटना का मास्टरमाइंड आकाश पुत्र सत्ते निवासी ग्राम ढकराई और राहुल पुत्र राजेंद्र मूल रूप से निवासी सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम नौरी शामिल है. आरोपी आकाश ने पुलिस को बताया कि उसका उद्देश्य ट्रैक्टर को लूटकर बेचने के बाद धन लाभ कमाना था, इसके चलते इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में बिजली कर्मचारी को पीट रहे पति और पत्नी का वीडियो वायरल, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details