उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: गैंगस्टर सहित विभिन्न मामलों के 7 अभियुक्त गिरफ्तार - सात अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में पुलिस की शनिवार को बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस ने एक गैंगस्टर सहित विभिन्न मामलों में कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त

By

Published : Aug 30, 2020, 12:39 AM IST

कासगंज:जिले में शनिवार को पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां एक गैंगस्टर सहित विभिन्न मामलों में कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक तरफ जहां पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया तो वहीं दो शराब तस्करों को नशीले पदार्थ के साथ और चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा पुलिस ने विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे गैंगस्टर खान बहादुर पुत्र चुन्नू निवासी पचपोखरा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. वहीं सिढ़पुरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते हुए चार जुआरियों अर्जुन पुत्र चोखे लाल, वेदराम पुत्र किशनलाल, विनोद पुत्र महेश विकास पुत्र अच्छेलाल, को गिरफ्तार किया गया. मौके से 4300 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ आज ढोलना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों सूर्य प्रकाश पुत्र पोखपाल निवासी नगला छत्ता थाना ढोलना इमरान पुत्र अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला इमाम बक्श गंजडुंडवारा को अवैध कच्ची शराब व नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 14 लीटर कच्ची शराब व 430 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details