उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, तमंचा और कार बरामद - कासगंज में बदमाश गिरफ्तार

कासगंज में पुलिस ने लूट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक कार, तीन तमंचा और 6 कारतूस जब्त किया गया है.

kasganj
चार लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 6:33 PM IST

कासगंजःपुलिस ने लूट की योजना बनाते चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है. इसके अलावा तलाशी के दौरान बदमाशों से 3 तमंचे और 6 जिंदा कारतूस भी जब्त किये गये हैं.

तमंचा बरामद

लूट की योजना बनाते 4 आरोपी गिरफ्तार
मामला कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के थाना दरियावगंज का है. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गढ़इया वाले महाराज जी के पास से पेड़ों की आड़ में राहगीरों के साथ लूट की योजना बनाते 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कार के अलावा 3 तमंचा, 6 कारतूस बरामद किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की गई है. जो जानकारी निकल कर सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details