कासगंज: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - कासगंज पुलिस
कासगंज जिले में बीते दिनों एक नाबालिक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से खून में रंगी हुई कमीज भी बरामद की है. साथ ही अभियुक्त को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
कासगंज: जिले में 20 दिन पूर्व हुई नाबालिग की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. वहीं अभियुक्त के पास से खून में रंगी हुई कमीज भी पुलिस ने बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है.
दरअसल, जनपद के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम बाकनेर में राजेन्द्र सिंह पुत्र लोकमन सिंह के घर मे 20 दिन पूर्व घर में घुसकर अज्ञात शख्स ने राजेन्द्र के नाबालिग बेटे यांशु की गला दबाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद प्रांशु के पिता राजेन्द्र ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश में एसओजी सर्विलांस सहित कई टीमें लगाई थीं. जिसके फलस्वरूप आज रविवार को पुलिस ने नदरई रेलवे पुल के निकट आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए आरोपी सत्यवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बाकानेर ने कुबूल किया कि वह लालच वश चोरी के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन आवाज होने के चलते नाबालिग प्रांशु जाग गया. पहचानने के डर से कि कहीं भेद न खुल जाए इस कारण प्रांशु की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर घटना के समय पहनी हुई कमीज भी पुलिस ने बरामद की है जिस पर खून के धब्बे भी लगे हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है.