कासगंज: जिले में 2016 से फरार चल रहे शातिर 25,000 के इनामी वाहन चोर व गैंगस्टर को पुलिस औऱ एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी पर गैंगस्टर सहित कई मामलों में दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया यह शातिर लंबे समय से फरार चल रहा था.
कासगंज: 2016 से फरार चल रहा गैंगस्टर गिरफ्तार - कासगंज की खबरें
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया यह शातिर काफी समय से फरार चल रहा था.
थाना सिढ़पुरा पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर 25000 के इनामी बदमाश को नोएडा सेक्टर 63 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. उक्त शातिर वाहन चोर है, जिसे साल 2014 में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया था. इसके खिलाफ साल 2016 में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, लेकिन बदमाश फरार हो गया था.
इस बदमाश पर साल 2018 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा 5000 रुपये, जबकि वर्तमान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मई 2020 में 25000 का इनाम घोषित किया गया था. उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी, जिसके चलते आज नोएडा के सेक्टर 63 से बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. गिरफ्तार बदमाश का नाम रिन्कू पुत्र राजपाल निवासी नगला मगन थाना जैथरा जनपद एटा का बताया जा रहा है.