कासगंज:जिले में पुलिस ने 25,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू पहले से ही एक व्यक्ति की हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था.
मामला कासगंज जिले के कोतवाली गंजडुंडवारा का है. यहां 6 सितंबर 2013 को मोहल्ला धनपाल निवासी ब्रम्ह रतन गुप्ता द्वारा पटियाली कोतवाली में सूचना दी गई कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके भाई विष्णु रतन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद वादी के द्वारा गंजडुंडवारा कोतवाली में तीन अभियुक्त पिंटू पुत्र रामबाबू , गोलू पुत्र रामबाबू, रिंकू उर्फ अखिल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.