उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कच्ची शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार - गंजडुंडवारा पुलिस

यूपी के कासगंज में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 470 लीटर कच्ची शराब सहित शराब बनाने का हजारों किलो लहन नष्ट किया है. वहीं, 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Kasganj police
कासगंज पुलिस.

By

Published : Apr 4, 2021, 11:06 PM IST

कासगंज:रविवार को थाना ढोलना, कोतवाली पटियाली और गंजडुंडवारा पुलिस ने आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दर्जनों शराब की भट्ठियों पर खौल रहा हजारों किलो लहन नष्ट किया. वहीं, दर्जनों की संख्या में भट्ठियों को तोड़ते हुए कुल 470 लीटर अवैध शराब बरामद कर 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए शराब तस्करों पर विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं.

270 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

ढोलना पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने कार्रवाई करते हुए नगला भरसौली के पास जामुन के पेड़ के नीचे झोपड़ी में रखी नौ केनों में भरी हुई 270 लीटर कच्ची शराब, एक तमंचा और 6 ज़िंदा कारतूस बरामद किए. वहीं, दो शराब तस्कर रविंद्र कुमार और गंगा प्रसाद उर्फ चीनी निवासी बड़गांव को गिरफ्तार भी किया.

पढ़ें:एक्शन में कमिश्नर, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे अवैध शराब का धंधा करने वाले

200 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 गिरफ्तार

कासगंज सदर कोतवाली, पटियाली और गंजडुंडवारा पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर हजारों किलो लहन नष्ट किया है. मौके से चार शराब तस्करों राम कैलाश निवासी ग्राम कानर थाना कासगंज, सनी निवासी मोहल्ला चौक-पटियाली, सत्यपाल निवासी मोहल्ला धनपाल गंजडुंडवारा, इरफान निवासी गंजडुंडवारा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details